साथ जीने और मरने की कसम खायी थी और एक साथ कह गए अलविदा 😔
अल्मोड़ा का जाना माना फेमस और हर एक अल्मोड़ा वाले की दिल की जान बोगनवेलिया और देवदार का पेड हमारे बीच नहीं रहा। जैसा की आप जानते है कई दिनों से बारिश कई चलते आज ये दोनों पेड एक साथ हमे अलविदा कह गए। माना जाता है की ये दोनों पेड़ो को ३०० साल पहले एक साथ रोपा गये थे।
बोगनवेलिया का यह पेड़ हर साल मई और जून के महीने में बैगनी फूलों से लद जाता था। और लोग इसकी तरफ काफी आकर्षित हो जाते थे। इस पेड से अल्मोड़ा वालो के कोई न कोई यादे जररु जुडी थी। पोस्ट ऑफिस के निकट ये पेड आने जाने वालो को दिल छू लेता था और सभी लोग इस पेड की छाव के नीचे आराम किया करते थे वो लमहा ही कुछ और होता था। कॉलेज से आना जाना और स्कूल से आते जाते टाइम सर ऊपर करके इस पेड की लम्बाई देखना और इसमे लगे फूलो को देख कर तो कई लोग इसके साथ सेल्फी लेते थे।
\
इस खबर ने पूरे अल्मोड़ा वासियो के दिल को पूरी तरह जिंझोड़ कर रख दिया इस खबर से उन बुजर्गो को काफी दुःख हुआ जिन्होने बचपन से ही देखा था आज जब सुबह इसकी खबर पता लगी तो काफी भीड़ मौजूद थे इसको अलविदा कहने के लिए।
तुम हमेशा हमारे दिल में रहोगे दोस्त हम तुम्हे कभी नहीं भुला पायंगे। 😔
साथ जीने और मरने की कसम खायी थी और एक साथ कह गए अलविदा और दे गए इंसानो को सीख और कैसे एक दूसरे का साथ देना चाहिये सीखा गए।
अगर आपकी भी इस पेड से कुछ यादये है तो कमेंट में हमे जरूर बातये और अपने दोस्तों से भी अपनी यादये सांझा करने के लिए कहे।
so sad news for almora
ReplyDeleteSo sad😢😢😢😢
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam link in the comment section.