




वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ॥
मंगलकर्ता, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
भावार्थ :
हे हाथी के जैसे विशालकाय जिसका तेज सूर्य की सहस्त्र किरणों के समान हैं । बिना विघ्न के मेरा कार्य पूर्ण हो और सदा ही मेरे लिए शुभ हो ऐसी कामना करते है ।
गणेश चतुर्थी
की
वीडियो देखें 👇🏻
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं 🙏


गणेश आरती
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।।
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे,
वो है देवा गणेश हमारे श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
Wish You Happy Ganesh Chaturthi 2020 🙏


Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment section.