

वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ॥
मंगलकर्ता, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
भावार्थ :
हे हाथी के जैसे विशालकाय जिसका तेज सूर्य की सहस्त्र किरणों के समान हैं । बिना विघ्न के मेरा कार्य पूर्ण हो और सदा ही मेरे लिए शुभ हो ऐसी कामना करते है ।
गणेश चतुर्थी
की
वीडियो देखें 👇🏻
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं 🙏


Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment section.